Uttarakhand News 24 May 2024: युवक को मकान के पिलर से बांधकर पिटाई कर दी गई। किसी ने इसकी सूचना उसकी मां को दी। मां ने सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस से पहले ही आरोपी घर से फरार हो गए।

बाग से आम तोड़ने आए बच्चों को बाग की रखवाली कर रहे युवक ने धमकाकर भगा दिया। इससे नाराज एक बच्चे के परिजन युवक को पकड़कर अपने घर ले गए। आरोप है कि युवक को पिलर से बांधकर पिटाई की गई। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया है।

लक्सर के करणपुर गांव निवासी मीरा देवी ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा बुधवार को पड़ोसी गांव दाबकी में आम के बाग की रखवाली करता है। बुधवार को गांव के दो बच्चे आम तोड़ रहे थे। इस पर काला ने उन्हें धमकाकर भगा दिया। इसकी जानकारी बच्चों ने अपने परिवार को दी। आरोप है कि बच्चों के परिजन बाग में आए और उसे पकड़कर अपने घर ले गए।

आरोप है कि उक्त लोगों ने उसे मकान के पिलर से बांधकर पिटाई कर दी। किसी ने इसकी सूचना उसकी मां को दी। मां ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस से पहले ही आरोपी घर से फरार हो गए। पुलिस ने उसे खोलकर अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर के आधार पर दाबकी गांव निवासी जोगिंदर, उसके बेटे जॉनी, प्रदीप व कृष्ण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही चारों की तलाश की जा रही है।