Uttarakhand News 23 July 2025: रुद्रपुर। साइबर ठगों ने सीआरपीएफ के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर को डिजीटल अरेस्ट कर उनसे 60 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। अंजान कॉलर ने खुद को टेलीकॉम कंपनी का कर्मचारी बताते हुए उनके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर से लोगों को ब्लैकमेल किए जाने की जानकारी दी और उन्हें डराते हुए सेटलमेंट की बात कही।

ग्राम रोपा बेतालघाट नैनीताल निवासी रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर सीआरपीएफ खेम सिंह ने बताया कि तीन जुलाई को उनके मोबाइल पर अंजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने खुद को टेलीकॉम कंपनी का कर्मी बताते हुए सिम बंद किए जाने की जानकारी दी।

कहा कि आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर से लोगों को धमकी व ब्लैकमेल किया जा रहा है, जिसके बाद कॉलर ने सर्विलांस साइबर क्राइम ब्रांच मुंबई के सीनियर अधिकारी से वार्ता करने का ऑफर दिया और थोड़ी ही देर बाद सीनियर अधिकारी की वीडियो कॉल आ गई। उसने गिरफ्तारी का भय दिखाकर डिजिटल अरेस्ट कर लिया और उनके खाते से 60 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। कुछ देर बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ। उनकी तहरीर पर साइबर क्राइम थाना सेल ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।