Uttarakhand News 7 July 2025, हल्द्वानी: जनसंघ के संस्थापक एवं महान शिक्षाविद् डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की “125 वीं” जयंती के अवसर पर सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट ने श्रद्धांजलि अर्पित कर विचार गोष्ठी आयोजित की। हल्द्वानी चौपला चौराहा स्थित अस्थाई कार्यालय में ट्रस्ट के सभी सम्मानित मात्रशक्तियों ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं डॉ. रेनूशरण ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला, टीम के सभी पदाधिकारियों ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने विचारों को रखा। कविता कोश से उन्हें शत् शत् नमन कर उनके विचारों पर चलने की प्रेरणा दी।तथा डॉ रेनूशरण ने कहा कि आपका मतदान भारत के विकास और सशक्त सुशासन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।त्रीस्तरीय चुनाव में आप सभी को अपने वोट को सही दिशा में प्रदान करना है। जो निश्चित ही हमारे ग्रामीण विकास में सहायक होगा। तथा इस अवसर पर ट्रस्ट संस्थापक ने सभी सम्मानित मात्रशक्तियों को तुलसी का पौधा प्रदान कर सम्मानित किया।और कहा आज देवशयनी एकादशी व्रत पर्व है जो हिंदू परंपरा और भक्ति का प्रतीक है ‌इस अवसर पर जनसंघ सेवकमंच उत्तराखंड प्रभारी, संगठन मंत्री मीना जोशी, मेरी आवाज़ सुनो जनकल्याण समिति जिला अध्यक्ष मीना राणा, विश्व हिन्दू परिषद् सेवा विभाग हल्द्वानी प्रभा उप्रेती, रीतू अग्रवाल, बालकृष्ण, मूलचंद्र सहित ट्रस्ट के सम्मानित मात्रशक्तियों की उपस्थिति रही।