Uttarakhand News 06 Jan 2026 Almora: भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हवालबाग अल्मोड़ा द्वारा ग्राम सत्यू विकासखंड लमग़डा में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी गई तथा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्र में 18 से 45 वर्ष तक कि युवक युवतियां इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ ले सकते हैं ।

संस्थान द्वारा वर्तमान में जूट बैग बनाना मशरूम उत्पादन धूप अगरबत्ती बनाना सॉफ्ट टॉयज बनाना पापड़ अचार बनाना आदि प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं, जो प्रशिक्षण आवासीय एवं पूर्णता निशुल्क हैं । जो भी अभ्यर्थी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ लेना चाहता है वह स्थान में अपना पंजीकरण कर सकता है, यह जानकारी संस्थान के फैकल्टी हरि सती द्वारा दी गई। इस अवसर पर नीतीश पंत दीपक सिंह नीम सतवाल जानकी देवी बसंती देवी राधा देवी माया सतवाल चंद्रा देवी आदि लोग मौजूद थे ।










