Uttarakhand News, 25 April 2023: नैनीताल: हल्द्वानी के ऊंचापुल निवासी रमा बेला (56) पत्नी अनिल बेला कालाढूंगी क्षेत्र के मोहनपुर रौतेला राजकीय प्राथमिक विद्यालय गैबुआ में शिक्षिका थीं। सोमवार को उनका जन्मदिन था। लोग उन्हें फेसबुक पर जन्मदिन की बधाई दे रहे थे। वह रोज की भांति सुबह स्कूल पहुंचीं। बच्चों ने भी उन्हें विश किया। करीब साढ़े दस बजे वह कक्षा चार के बच्चों को पढ़ा रही थीं, तभी अचानक अचेत हो गईं। यह देख बच्चे घबरा गए। उन्होंने भोजनमाता को इसकी सूचना दी। भोजनमाता ने प्रधानाध्यापिका नीता वर्मा को घटना से अवगत कराया। प्रधानाध्यापिका अन्य शिक्षकों और क्षेत्र के लोगों की मदद से रमा बेला को लेकर सीएचसी बैलपड़ाव पहुंचीं। इस बीच सूचना पर रमा के पति अनिल बेला भी पहुंच गए। वहां से वे उन्हें रामनगर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना के संबंध में परिजनों से जानकारी ली। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि शिक्षिका के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर चल सकेगी। फिलहाल हार्ट अटैक का अंदेशा जताया जा रहा है।
स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त अनिल बेला ने बताया कि रमा बीपी की दवा खाती थीं, लेकिन उन्हें अन्य कोई बीमारी नहीं थी। वह रोज की भांति स्कूल गईं थी, लेकिन क्या पता था कि आज लौटकर नहीं आ सकेंगी। सुबह से ही लोग उन्हें फेसबुक पर जन्मदिन की बधाई दे रहे थे, मौत की खबर ने सबको गमगीन कर दिया। बताया कि उनकी बेटी की शादी हो चुकी है और बेटा गौरव मर्चेंट नेवी में है। इधर, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज तिवारी ने घटना पर शोक व्यक्त किया है।