Uttarakhand News 18 Jan 2024: नैनीताल जनपद में लगातार बढ़ती शीतलहर और ठंड के प्रकोप को देखते हुए जनपद के सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर गई दी है। हल्द्वानी, लालकुआं, कालाढूंगी और रामनगर के स्कूलों में 19 जनवरी को अवकाश रहेगा।

नैनीताल जिले में लगातार बढ़ती शीतलहर और ठंड के प्रकोप को देखते हुए जनपद के सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर गई दी है। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार घने कोहरे की संभावना को देखते हुए मैदानी क्षेत्र हल्द्वानी, लालकुआं, कालाढूंगी और रामनगर के स्कूलों में 19 जनवरी को अवकाश रहेगा। अपर जिला मजिस्ट्रेट पीआर चौहान ने बताया कि मौसम विभाग देहरादून की ओर से राज्य के मैदानी इलाकों में 19 जनवरी (शुक्रवार) को शीतलहर और घने कोहरे की संभावना व्यक्त की गई है।

साथ ही वर्तमान में जनपद के मैदानी क्षेत्रों (हल्द्वानी,लालकुआं, कालाढूंगी व रामनगर) में शीत दिवस एवं कोहरे की स्थिति बनी हुई है जिसकों देखते हुए ज्यादा ठंड व शीतलहर के कारण दृश्यता कम होने से जनपद के मैदानी अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के जान-माल के खतरे की संभावना है।

अपर जिला मजिस्ट्रेट ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर 19 जनवरी (शुक्रवार) को जनपद के मैदानी क्षेत्रों हल्द्वानी,लालकुआं, कालाढूंगी व रामनगर के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित कि गई है।