Uttarakhand News, 21 November 2022: Rojgar Mela: 22 नवंबर को सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है, जहां पीएम नरेंद्र मोदी 71,000 नवनियुक्त कैंडीडेट्स को अपॉइंटमेंट लेटर देने वाले हैं. इस अवसर पर पीएम मोदी इन कैंडीडेट्स को संबोधित भी करेंगे. इसके पहले PM Modi ने 22 अक्टूबर को रोजगार मेले का आयोजन किया था, जहां 75,000 कैंडीडेट्स को अपॉइंटमेंट लेटर दिया गया था. पीएम मोदी ने इससे पहले अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से 10 लाख सरकारी नौकरी देने का ऐलान कर चुके हैं.

इन विभागों में मिली है नौकरी:

पीएमओ ने एक बयान में बताया कि नए नियुक्तियों में ये अपॉइंटमेंट लेटर देशभर के 45 स्थानों पर सौंपे जाएंगे. हालांकि विधानसभा चुनावों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश और गुजरात में ये नहीं बटेंगे. इसके तहत पूर्व में भरे गए पदों की श्रेणियों के अलावा शिक्षक, व्याख्याता, नर्स, नर्सिंग ऑफिसर, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर और अन्य तकनीकी और पैरामेडिकल पदों को भी भरा जा रहा है. विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में गृह मंत्रालय द्वारा बड़ी संख्या में पदों को भरा जा रहा है|

शन मोड में की जा रही हैं भर्तियां:

युवाओं को नौकरी के मौके देने और नागरिकों का कल्याण करने की पीएम मोदी की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा. पीएम मोदी के निर्देश पर सभी मिनिस्ट्री और विभाग मिशन मोड में विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरने की दिशा में काम कर रहे हैं.

दीपावली पर दिए थे नियुक्ति पत्र:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून में केंद्र के सभी मंत्रालयों और विभागों को इस दिशा में काम करने का निर्देश दिया था। दीपावली पर आयोजित हुए रोजगार मेले में देशभर से चयनित युवाओं को नियुक्त पत्र दिया गया था। इनमें समूह-ए, समूह-बी (राजपत्रित), समूह-बी (अराजपत्रित) और समूह-सी की नियुक्तियों के साथ ही केंद्रीय सशस्त्र बल, उपनिरीक्षक, कांस्टेबल, कनिष्ठ लिपिक (एलडीसी), स्टेनो, पीए, आयकर निरीक्षक, रेलवे एमटीएस जैसे पद शामिल थे।

रोजगार मेले में केंद्र सरकार के अनेक मंत्री भी शामिल हुए थे। ये मंत्री विभिन्न प्रांतों में पीएम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे। इन्होंने वहां आसपास के युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा था। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ओडिशा, अनुराग ठाकुर चंडीगढ़, पीयूष गोयल महाराष्ट्र और मनसुख मांडविया गुजरात से रोजगार मेले में शामिल हुए थे। इसके अलावा अन्य केंद्रीय मंत्री और सांसद भी अपने-अपने क्षेत्र में उन युवाओं के बीच रहे थे, जिन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाना था।

नियुक्ति पत्र देने से पहले करेंगे संवाद:

इस बार भी कुछ वैसा ही कार्यक्रम बनाया गया है। पीएम मोदी मंगलवार सुबह दस बजे रोजगार मेला-2 की शुरुआत करेंगे। दूसरे चरण में रायपुर, नई दिल्ली, पणजी, गुरुग्राम, पोर्ट ब्लयेर, विशाखापट्टनम, इटानगर, गुवाहटी, पटना, श्रीनगर, उधमपुर, जम्मू, रांची, हजारीबाग, बैंगलुरु, तिरुवनंतपुरम, लेह, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, पुणे, नागपुर, इंफाल, शिलांग, आइजोल, दीमापुर, भुवनेश्वर और जालंधर आदि 45 शहर शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र देने से पहले उनके साथ संवाद करेंगे। 22 नवंबर को आयोजित होने वाले रोजगार मेले के दूसरे चरण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण चेन्नई से, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी नागपुर से, सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर गुरुग्राम से, पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह पटना से, भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडे प्रयागराज से और पीएमओ में राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह दिल्ली के छावला स्थित बीएसएफ कैंप से रोजगार मेले के साथ जुड़ेंगे।