Uttarakhand News 27 Jan 2026: सीमांत में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भारी हिमपात का दौर जारी है, जबकि निचले इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो रही है।

मौसम में आए इस बदलाव से पूरे जिले में कड़ाके की ठंड बढ़ गई है और जनजीवन प्रभावित होने लगा है।

मुनस्यारी क्षेत्र में खालिया टॉप, बिटलीधार, कालामुनि और बलाती में भी हिमपात होने लगा है। सुबह से ही आसमान बादलो से घिरा था। दोपहर के आसपास एक बार बादल छटे परंतु फिर से आसमान बादलों से घिर गया।

मुनस्यारी ओर धारचूला से मिली सूचना के अनुसार नंदा देवी, नंदा कोट, पंचाचूली, राजरंभा , आदि कैलास और ओम पर्वत सहित समस्त चोटियों पर लगातार हिमपात सुबह से ही जारी है।

दारमा, व्यास और चौदास घाटियों के ऊपरी हिस्सों में भी हिमपात की खबरें मिल रही हैं, जिससे सीमांत क्षेत्रों में तापमान तेजी से गिरा है।

निचले क्षेत्रों में बादलों की आवाजाही बनी हुई है। पिथौरागढ़ मुख्यालय सहित कई कस्बों में दोपहर तक धूप और बादलों की आंखमिचौली के बीच ठंडी हवाएं चल रही हैं।

कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के कारण ठंड और बढ़ गई है। मौसम के रंग को देखते हुए रात तक मध्य हिमालयी चोटियों पर भी बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। मौसम के चलते एक बार फिर जनजीवन प्रभावित होने के आसार बन रहे हैँ।

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात और निचले इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना है। प्रशासन ने लोगों से ठंड को देखते हुए सावधानी बरतने और ऊंचाई वाले क्षेत्रों की यात्रा करते समय सतर्क रहने की अपील की है।