Uttarakhand News, 09 September 2023: Morocco Earthquake: मोरक्को में शुक्रवार रात तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.8 मापी गई. इस भूकंप के चलते कम से कम 300 लोगों की मौत हो गई है जबकि भारी संख्या में लोग घायल हैं. सरकार की ओर से राहत बचाव अभियान चलाया गया है. भूकंप के बाद शहर में दहशत फैल गई लोगों में चीख पुकार मच गई. क्षणभर में सड़कों पर लोगों की भीड़ देखी गई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरक्को में भूकंप के कारण हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं मोरक्को के लोगों के साथ है. घायल जल्द से जल्द ठीक हों. भारत इस कठिन समय में मोरक्को को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है.’
जानकारी के अनुसार मोरक्को में रात 11:11 बजे तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. बताया जाता है कि भूकंप के चलते प्रमुख शहरों की कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं. बताया जा रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है. कहा जा रहा है कि कई लोग अभी भी मलबे में फंसे हैं. भूकंप के बाद घबराए हुए लोग रबात से माराकेच तक सड़कों और गलियों में जमा हो गए. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप की प्रारंभिक तीव्रता 6.8 थी.
मोरक्को के राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी और चेतावनी नेटवर्क ने रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7 मापी. इससे पहले अगाडिर के पास 5.8 तीव्रता का भूकंप आया था और इसमें हजारों लोगों की मौत हो गई थी. शुक्रवार को आए भूकंप का केंद्र माराकेच के दक्षिण में एटलस पर्वत और मोरक्को के लोकप्रिय स्की रिसॉर्ट ओकाइमेडेन के पश्चिम में था. यह उत्तरी अफ़्रीका की सबसे ऊँची चोटी टूबकल के भी निकट थी. सोशल मीडिया पर मोरक्को के लोगों ने वीडियो पोस्ट किए जिसमें कुछ इमारतें मलबे में तब्दील होती दिखी. बता दें कि इस साल फरवरी में तुर्की में विनाशकारी भूकंप आया था. इसमें करीब हजारों लोगों की मौत हो गई थी जबकि लाखों लोग घायल हो गए थे.