Uttarakhand News, 30 March 2023: ऋषिकेश मुनि की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मण झूला रोड पर पेट्रोल पंप के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. तड़के 4:30 बजे पेट्रोल पंप के निकट खड़े एक टेम्पो ट्रैवलर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि दमकल विभाग को इसे बुझाने के लिए आधे घंटे कड़ी मशक्कत करनी पड़ा. जब तक आग बुझाई गई, तब तक टेम्पो ट्रैवलर पूरी तरह जलकर राख हो गया. आग लगने की घटना के बाद वाहन का ड्राइवर भी मौके पर पहुंचा. ड्राइवर का नाम धर्मेंद्र चौहान निवासी देवप्रयाग है. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से ही वाहन में आग लगी होगी. फिलहाल आग लगने के सही कारणों की जांच की जा रही है.