रामनगर में नेशनल हाइवे मैं से एक युवक को बाघ उठा कर ले गया। जबकि उसके दो साथी बाल-बाल बच गए। ये तीनों युवक जंगल किनारे हाइवे के समीप शराब पी रहे थे। युवक के कपड़े व मोबाइल आदि को वन कर्मियों ने बरामद कर लिया। इस घटना के बाद नेशनल हाइवे पर दहशत का माहौल बन गया है।

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में पता चला कि तीनों लोग पनोद के समीप जंगल के किनारे शराब पी रहे थे। इस बीच नफीस अहमद पर बाघ ने हमला किया और उसे घसीटकर जंगल की ओर ले गया।

कार्बेट टाइगर रिजर्व व रामनगर वन प्रभाग के बीच से गुजर रहे हाइवे पर कई दिनों से बाघ के हमले की घटनाएं हो चुकी हैं। शनिवार को रामनगर के मोहल्ला नार्मल स्कूल खताड़ी निवासी नफीस अहमद, इंद्रा कालोनी निवासी सूरज नेगी तथा चेप्सी उर्फ सामी स्कूटी लेकर पनोद नाले की ओर गए थे।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि तीनों युवक पनोद के समीप जंगल किनारे शराब पी रहे थे। इस दौरान बाघ ने नफीस अहमद पर हमला किया और उसे घसीटकर जंगल को ले गया।
यह देख एक डंपर चालक उन दो युवकों को वाहन से वन चौकी लाया। दोनों युवकों ने वन कर्मियों को जानकारी दी। डीएफओ कुंदन कुमार के निर्देश पर कोसी रेंज की टीम ने रेंजर शेखर तिवारी के नेतृत्व में जंगल में छानबीन की।

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning