Tunisha Suicide: तुनिशा के को-स्टार बॉयफ्रेंड शीजान खान पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज, पुलिस ने किया गिरफ्तार।

टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा सुसाइड मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने एक्ट्रेस की मां के कहने पर शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया है। उनका कहना है कि एक्टर उनकी बेटी को परेशान करता था और उसी ने उसे सुसाइड के लिए उकसाया।

अलीबाबा सीरियल की मशहूर अभिनेत्री तुनिशा शर्मा के महज 20 साल की उम्र में सुसाइड की खबर ने सभी को सन्न कर दिया है , वहीं अब इस मामले में अब एक चौंकाने वाली खबर आयी है। एक्ट्रेस के अचानक फांसी लगाकर आत्महत्या करने क बाद देर रात उनके को-स्टार शीजान खान को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। अभिनेता को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

इससे पहले अभिनेत्री तुनिशा शर्मा ने अपने को-स्टार के मेकअप रूम में फांसी लगा ली थी, सूचना मिलने पर जब पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो पाया कि तुनिशा शर्मा ने फांसी लगा ली है। पुलिस को मौके पर कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने बताया कि वह अभिनेत्री की मौत की जांच हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से करेगी।

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning