Uttarakhand News, 18 October 2023: रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बीते दिनों अवैध मदरसे का खुलासा किया है. पुलिस के इस खुलासे के बाद से ही मदरसा संचालक फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में बीते तीन दिनों से पुलिस लगी हुई थी, जो आज 18 अक्टूबर को पुलिस की गिरफ्त में आया.
इस दौरान पुलिस ने वहां से कुल 24 बच्चों का रेस्क्यू किया था. इनकी उम्र चार से 16 साल के बीच थी. सभी बच्चों को एक कमरे में बंद करके रखा गया था. काउंसलिंग के बाद सभी बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था. इस दौरान पुलिस ने खातून बेगम नाम की महिला को गिरफ्तार किया था और जिस घर में अवैध मदरसा चल रहा था, उसे भी सील कर दिया था.
वहीं, अवैध मदरसे का पर्दाफाश होने के बाद से ही संचालक इरसाद फरार चल रहा था. तीन दिनों से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने फरार आरोपी इरसाद का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगा रखा था. उसकी लोकेशन पुलिस को कश्मीर में मिली. इस दौरान आरोपी कश्मीर से सिरौलीकला पहुंचा, जहां पुलिस ने आज 18 अक्टूबर को उसे धर लिया.
पूछताछ में आरोपी इरसाद ने बताया कि वह फंडिंग के लिए पूरे देश में जाता रहता है. हालांकि पुलिस अभी भी अपने स्तर पर पूरे मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है. बता दें कि पुलिस ने अवैध मदरसे में से 22 बच्चियों समेत 24 बच्चों को रेस्क्यू किया था.
पूछताछ में बच्चों ने बताया था कि आरोपी संचालक और संचालिका उनसे घरेलू काम कराते थे. साथ ही उनका उत्पीड़न भी करते थे. एसएसपी ने बताया कि अवैध मदरसे के मुख्य संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को मिलने वाली फंडिंग के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.