Uttarakhand News 26 April 2025 रुद्रपुर/गदरपुर । टेंपो में 50 साल की महिला से नकदी समेत अन्य सामान लूट लिया गया। इसके बाद आरोपितों ने चलते टेंपो में पर्दा गिराकर जोर की आवाज में स्पीकर बजाकर सामूहिक दुष्कर्म किया।

साथ ही पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद आरोपित उसे मसीत के पास हाईवे किनारे फेंककर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत कर सामूहिक दुष्कर्म के आरोपित टेंपो स्वामी और चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कुछ दूरी पर टेंपो से उतर गईं दो महिलाएं

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि केलाखेड़ा निवासी युवक ने बताया कि 16 अप्रैल की शाम उसकी मां दिल्ली से घर आने के लिए ट्रेन में बैठी। 17 अप्रैल की सुबह चार बजे वह काशीपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। जिसके बाद वह टेंपो में बैठी, जिसमें चार-पांच लोग मौजूद थे। इस दौरान उसमें सवार दो महिलाएं कुछ दूरी पर टेंपो से उतर गईं। बाद में टेंपो में पीछे बैठे दो युवकों ने पट्टी पहुंचने पर उसकी मां से अभद्रता शुरू कर दी।

साथ ही जब चालक से टेंपो रुकवाने के लिए कहा तो उसने तेज गति से भगा दिया। आरोप है कि इस दौरान टेंपो का पर्दे गिराकर जोर से स्पीकर बजाकर सुल्तानपुर पट्टी से आगे उसकी मां से दुष्कर्म किया गया। साथ ही उससे 10 हजार रुपये, चांदी के जेवरात भी लूट लिए। बाद में उसे मसीत के पास हाईवे किनारे फेंक कर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने अज्ञात पर प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी थी। थानाध्यक्ष गदरपुर जसवीर सिंह चौहान की अगुवाई में पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों चेक किए। फुटेज की मदद से पुलिस ने टेंपो और आरोपितों की पहचान कर ली। जिसके बाद पुलिस आरोपितों की तलाश में लग गई थी। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली कि तीनों आरोपित ग्राम अलखदेवी जाने वाले मार्ग पर है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

महिला से लूट के बाद सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपित गिरफ्तार।

उन्होंने अपना नाम विवेकानंद स्कूल के पास मजराशिला गदरपुर निवासी गौरव रावत पुत्र राजा राम, ब्लाक मोड़ गदरपुर निवासी अमित गुप्ता पुत्र ऋषि गुप्ता और वार्ड नंबर चार इंटर कालेज के पीछे गदरपुर निवासी विक्की पुत्र मोहन लाल बताया। उनके पास से घटना में प्रयुक्त टेंपो, यूके-06-टीए-7172, पीड़ित महिला का आधार कार्ड और पहचान पत्र, रेलवे टिकट, 840 रुपये बरामद किए।

गौरव चालक तो अमित है टेंपो स्वामी

थानाध्यक्ष गदरपुर जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि जिस टेंपो में सामूहिक दुष्कर्म किया गया है, उसका स्वामी दुष्कर्म का आरोपित अमित गुप्ता है। जबकि चालक गौरव रावत है। बताया कि टेंपो को भी बरामद कर सीज कर दिया गया है।

महिलाएं 112 पर कर सकती हैं शिकायत

50 वर्षीय महिला से सामूहिक दुष्कर्म मामले में आइजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने दुख व्यक्ति किया। उन्होंने एसएसपी मणिकांत मिश्रा से घटना की जानकारी ली। साथ ही महिला संबंधी घटनाओं की रोकथाम के लिए स्कूल/कालेज, कोचिंग सेंटर और जहां पर महिलाओं की आवाजाही अधिक होती है। उन जगह पर प्रकाश व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के निर्देश दिए। महिलाओं से अपील की है कि वह अपनी शिकायत डायल 112 पर कर सकती है, जिसमें तत्काल कार्रवाई की जाएगी।