Uttarakhand News, 19 February 2023: Rudrapur| सितारगंज बिथा से महाशिवरात्रि पर्व पर स्मैक खरीदकर रुद्रपुर बेचने आए बरेली के तीन तस्करों को ट्रांजिट कैंप पुलिस ने गिरफ्तार कर 263.86 ग्राम स्मैक बरामद किया। तस्करी में प्रयुक्त बाइक व 2,480 रुपये की नकदी भी बरामद हुई। बाद में पुलिस ने पकड़े गए तीनों तस्करों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। स्मैक उपलब्ध कराने वाले की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।

बरेली से आकर पंचवटी कालोनी के पास स्मैक बेच रहे थे
एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि शनिवार रात ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस गश्त पर थी। इस दौरान सूचना मिली कि बाइक सवार तीन युवक पंचवटी कालोनी के पास बरेली से आकर स्मैक बेच रहे हैं।

इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा, आवास विकास चौकी प्रभारी नीमा बोहरा, उप निरीक्षक प्रकाश भट्ट, कांस्टेबल महेंद्र डंगवाल, पंकज सजवाण, दिनेश चंद्र, राकेश खेतवाल गंगापुर रोड होते हुए मौके पर पहुंच गए।

जबकि धर्मपाल के पास से 71.22 ग्राम स्मैक और मुदस्सर अली के पास से 90.63 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में बताया कि स्मैक उन्होंने बिथा सितारगंज निवासी शरीफ नाम के व्यक्ति से खरीदी है। बताया कि महाशिवरात्रि का दिन होने के कारण अधिकांश लोग नशे के लिए स्मैक खरीदते हैं। इसलिए वह स्मैक बेचने रुद्रपुर आए हुए थे।

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning