Uttarakhand News, 12 January 2023 : देहरादून. उत्तराखंड में हाल ही संपन्न हुई पटवारी भर्ती परीक्षा (Patwari Bharti Exam) सुर्खियों में आ गया है। परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में एसटीएफ ने तीन लोगों को पकड़ लिया है हालांकि अधिकारीगण इस मामले पर अभी तक चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन STF ने इस खबर की पुष्टि की है। प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक कई अभ्यार्थियों को परीक्षा से पहले ही प्रश्नपत्र मुहैया (Paper Leak) कराया गया था।

उत्तराखंड के युवाओं के साथ सबसे बड़ा छल हो रहा है। बड़े बड़े दावे किए गए थे कि इस बार इलेक्शन मोड में परीक्षाएं होंगे। सब कुछ सीक्रेट होगा, चप्पे चप्पे पर निगरानी होगी लेकिन हाकम सिंह रावत पार्ट-02 शुरू हो गया। 4 दिन पहले हुई पटवारी परीक्षा का भी पेपर लीक होने की आशंका है। सूचना मिली है कि शिकायत पर एसटीएफ ने जांच शुरू कर दी है।

पटवारी परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने की बात सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। मामले में हरिद्वार के कनखल थाने में एफआईआर कराने की तैयारी भी शुरू हो गई है। उत्तराखंड एसटीएफ मामले की छानबीन में जुटी हुई है। इस मामले में लोक सेवा आयोग उत्तराखंड के सभी बड़े जिम्मेदारों ने चुप्पी साध रखी है। लोक सेवा आयोग परिसर में किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही हैं। खबर है कि आयोग के अध्यक्ष राकेश कुमार और सचिव गिरधारी सिंह रावत फोन पर बात नहीं कर रहे हैं।