Uttarakhand News 20 March 2025: काशीपुर। Unregistered Madrasas: बिना पंजीकरण कराए ऊधमसिंह नगर जिले में संचालित किए जा रहे अवैध मदरसों के खिलाफ काशीपुर व सितारगंज में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवााई के दौरान शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से खुल रहे मदरसों के पीछे फंडिंग को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं।
सूत्रों की मानें तो खुफिया विभाग इस मामले में इनकी फंडिंग किए जाने की संभावनाओं को लेकर भी जांच कर रहा है। इन मदरसों को चलाने के लिए उपलब्ध कराए गए शिक्षकों का ब्योरा और इनकी कुंडली भी खंगालने का काम तेजी से चल रहा है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस पूरे नेटवर्क में कई चौकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।
अब तक राज्य में कुल 60 अवैध मदरसे सील
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर हरकत में आए प्रशासनिक अमले ने प्रदेश भर में पिछले कुछ दिनों में बिना पंजीकरण के चल रहे कुल 60 अवैध मदरसे सील किए हैं। इनमें से 18 मदरसे तो मंगलवार को काशीपुर में सील किए गए हैं। काशीपुर में अभी तकरीबन 13 अन्य मदरसे जांच के घेरे में हैं, जहां जांच के दौरान ताले लटके मिले हैं।
काशीपुर में बंद मिले मदरसों की होगी जांच
काशीपुर में प्रशासन की टीम की जांच में मदरसा अरबिया फैजाने-मुस्तफा, शिवलालपुर अमरझण्डा में मौके पर खण्डहर टिनशेड अवस्थित था। जिसमें मदरसा संचालित नहीं किया जा रहा है।
इस्लामिया जरबिया जाबारं उल-उलूम, बाबरखेड़ा में मदरसा का संचालन बंद मिला। इसकी प्रकार मदरसा खानकाहे नूरिया जामिया बनाते रजबिया, विजयनगर, नई बस्ती मौके पर मदरसा संचालित करते नहीं मिला। इन सभी मदरसों के पूर्व के स्टेटस की जांच की जा रही है।
शिक्षा विभाग बच्चों को उपलब्ध कराएगा डेटा
प्रशासन की तरफ से खण्ड शिक्षा अधिकारी काशीपुर को मदरसों में अध्ययनरत छात्रों के अभिलेख व सूची उपलब्ध कराई गई तथा निर्देशित किया गया है कि उक्त छात्र जो अन्य विद्यालयों में पंजीकृत नहीं है, उनका पंजीकरण कराना सुनिश्चित किया जाए। इसमें बाहरी राज्यों के बच्चों का सत्यापन भी कराया जाएगा।
बिना पंजीकरण के 33 मदरसों का संचालन
काशीपुर शहर व आसपास के क्षेत्रों में तकरीबन 30 से ज्यादा मदरसों के संचालन की बात सामने आ रही है। इसमें से अधिकांश मदरसों के बिना पंजीकरण के संचालन की बात कही जा रही है। मामले में प्रशासन की टीम एक रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई अंजाम दे रही है।
मदरसे में पढ़ रहे बच्चे व शिक्षक नहीं हैं वेरिफाइड
इन अवैध मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों के यूपी व पश्चिम बंगाल से आने की बात सामने आ रही है। मामले में प्रशासन की टीम इनके वेरीफिकेशन नहीं कराए जाने को लेकर अलग से कार्रवाई करने जा रही है। मामले में बिना सत्यापन के बाहरी शिक्षकों के शहर में रहने को लेकर भी एलआइयू जांच कर रही है।
शासन स्तर से मिले निर्देश के क्रम में बिना पंजीकरण चल रहे मदरसों की जांच की जा रही है। आगे भी बिना पंजीकरण के चल रहे मदरसों पर कार्रवाई अंजाम में लाई जाएगी। इसमें शिक्षा विभाग की टीम भी लगातार जांच अमल में लाएगी। – अभय प्रताप सिंह, एसडीएम काशीपुर