Uttarakhand News, 21 October 2023: देहरादून: डीएवी पीजी कॉलेज की दीवार गिरने से हुई युवती की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. एक तरफ एबीवीपी (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) के कार्यकर्ता कॉलेज के गेट पर धरने पर बैठे हैं. दूसरी तरफ एनएसयूआई (National Students Union of India) और आर्यन ग्रुप समेत तमाम छात्र संगठनों ने संयुक्त रूप ने डीएवी पीजी कॉलेज की रोड को जाम कर दिया है.
सुष्मिता की मौत से गुस्सा: विभिन्न संगठनों से जुड़े छात्र सड़क पर ही धरने में बैठे हुए हैं. दोनों तरफ बाइक, स्कूटी लगाकर रास्ता रोक दिया गया है. इससे आने जाने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. छात्र नेताओं का कहना है कि युवती को न्याय दिलाने के लिए उन्हें अनिश्चितकालीन धरने पर बैठना पड़ रहा है. छात्र संगठनों ने युवती के परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने और उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने की मांग उठा रखी है. छात्रों का कहना है कि जब तक कॉलेज प्रबंधन उनकी मांगें नहीं मानता है, तब तक उन्हें इसी तरह रास्ता जाम करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
देहरादून में क्यों चल रहा है बवाल: शुक्रवार को देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज में दर्दनाक हादसा हुआ था. डीएवी पीजी कॉलेज कैंपस के पीछे मानसिंह वाला रोड साइड की दीवार ढह गई थी. इस दीवार की चपेट में भाई बहन आ गए थे. बहन सुष्मिता तोमल की दीवार के नीचे दबकर मौत हो गई थी. सुष्मिता का भाई गंभीर रूप से घायल है. इस दर्दनाक हादसे के बाद जहां हड़कंप मच गया था वहीं शोक की लहर दौड़ पड़ी थी.