Uttarakhand News, 21 February 2023: Uttar Pradesh| उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां सुहागरात मनाने के बाद दूल्हा अपनी नई नवेली दुल्हन को छोड़कर सुबह-सुबह घर से कहीं चला गया. परिवार ने काफी देर तक दूल्हे के लौटने का इंतजार किया. जब वह नहीं लौटा तो स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई. इस घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया. 

दूल्हा के परिजनों ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि दूल्हा अपना फोन और रुपये यहीं छोड़ गया है. उसे इधर-उधर काफी ढूंढा पर अबतक उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका. परिवार के लोगों ने दुल्हन से भी पूछताछ की लेकिन उसे भी कुछ नहीं पता. पीड़ित परिवार से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने लापता दूल्हे को तलाश शुरू कर दी है. 

यह घटना सांडी थाने के एक गांव की है. यहां रहने वाला 22 साल का दूल्हा सोमवार तड़के अचानक घर से निकल गया. परिजनों ने बताया कि उसने सफेद शर्ट और स्लेटी कलर की पैंट पहनी है. 17 फरवरी को उसकी बारात पिहानी थाने के मंसूर नगर गांव गई थी. 18 फरवरी को दुल्हन विदा होकर ससुराल पहुंच. सुहागरात मनाने के बाद सोमवार सुबह दूल्हा बिना किसी को कुछ बताए घर से गायब हो गया. परिजनों ने उसे तड़के घर से बाहर जाते देखा पर किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया. सबको लगा कि आ जाए

मोबाइल फोन और पैसे भी घर पर रख कर जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटा तो घर वालों को चिंता हुई, जिसके बाद परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका हुई तो परिजनों ने  गांव से लेकर तमाम रिश्तेदारों तक फोन किया और पूछताछ की पर कहीं कुछ पता नहीं चल पाया. 

अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने बताया कि 17 फरवरी को शादी हुई थी. सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था. 19 फरवरी सुबह वह अचनाक घर से बिना बताए कहीं चला गया. उनके परिजनों की तरफ से शिकायत मिली है. सूरज को तलाश जा रहा है. जल्द ही उसे ढूंढ लिया जाएगा. 

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning