Uttarakhand News 03 Jan 2026: देहरादून। प्रदेश में नव वर्ष के दौरान 30 दिसंबर से एक जनवरी तक शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े गए 101 वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे। इनमें सबसे अधिक 49 लाइसेंस हरिद्वार के हैं।

परिवहन विभाग ने नये साल पर होने वाले कार्यक्रमों के दृष्टिगत सुरक्षित यातायात के लिए 30 दिसंबर से एक जनवरी तक विशेष अभियान चलाया था। इस अभियान का उद्देश्य नए साल में वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना था।

इस अभियान में विभाग ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहनों पर अधिक फोकस किया। इसके लिए नये 45 एल्कोमीटर भी खरीदे गए जो प्रदेश के विभिन्न जिलों में भेजे गए। इन तीन दिनों में विभाग ने कुल 101 ऐसे वाहन चालकों को पकड़ा जो शराब पीकर वाहन चला रहे थे।

इन सभी का मौके पर ही चालान करने के साथ ही वाहन को भी सीज किया गया। यहां विभाग ने एक मानवीय पहलू भी दिखाया। जो वाहन चालक अधिक शराब पीए हुए पाए गए विभाग ने उन्हें घर तक छुड़वाने का भी कार्य किया। अब विभाग इसमें सख्ती दिखाते हुए इन लाइसेंसों को निरस्त करने की तैयारी कर रहा है।

उप परिवहन आयुक्त शैलेश तिवारी ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी।

कहां कितने चालान:

जिला चालान
देहरादून 07
हरिद्वार 49
यूएस नगर 24
टनकपुर 05
हल्द्वानी 02
पौड़ी 05
रुद्रप्रयाग 01
अल्मोड़ा 01
कुल 101