Uttarakhand News 21 Jan 2026: नगर क्षेत्र में इंटरनेट मीडिया के माध्यम से नाम बदलकर एक युवती से संपर्क करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक ने स्वयं को हिंदू नाम से परिचित कराते हुए युवती से बातचीत की और बाद में उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश की। आरोपित युवक उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद का निवासी है और वर्तमान में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में बीएससी अंतिम वर्ष में अध्ययनरत है। घटनाक्रम को लेकर एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

मंगलवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य लखपत भंडारी अपने समर्थकों के साथ आरोपित युवक को कोतवाली लेकर पहुंचे और पुलिस से उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। लखपत भंडारी का आरोप है कि युवक मुस्लिम समुदाय का है और हाल में श्रीनगर क्षेत्र में निवास कर रहा था। उसने इंटरनेट मीडिया पर नाम बदलकर युवती से संपर्क किया और बाद में उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।