Uttarakhand News 30 Jan 2026: विकासखंड भटवाड़ी के दूरस्थ सिल्ला गांव में एक गोशाला में भीषण आग लग गई, जिससे गोशाला में बंधे छह मवेशियों की जिंदा जलकर मौत हो गई।

वहीं, गोशाला में रखा घरेलू सामान, खाद्यान्न बिस्तर, कपड़े, घास जलकर नष्ट हो गया आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

जिला आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 8:40 बजे ग्राम सिल्ला में शैलेंद्र सिंह व विकास सिंह की संयुक्त गोशाला में अचानक आग की लपटें दिखाई दी, जो देखते ही देखते विकराल हो गई और आग ने पूरी गोशाला को अपनी चपेट में ले लिया।

ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन बेकाबू आग पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका। आग के चलते गोशाला में बंधी एक भैंस, तीन बैल तथा एक गाय का बछड़ा व एक गाय समेत कुल छह मवेशी पूर्ण रूप से जल गए।

जिससे पीड़ित ग्रामीण को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। उप निरीक्षक भैला टिपरी ने बताया कि राजस्व विभाग की ओर से प्रभावित परिवारों की मदद को कार्यवाही गतिमान है।

वहीं, अग्निकांड से हुए नुकसान का भी आंकलन किया जा रहा है।