Uttarakhand News 22 Jan 2026: नारायणबगढ़ के लेगुना क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक वाहन सड़क से फिसलकर लगभग 15 मीटर गहरी खाई में गिर गया।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी के अनुसार, वाहन में कुल पांच लोग सवार थे। इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि बाकी 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
सूचना मिलते ही संबंधित अधिकारियों को तुरंत अवगत कराया गया। एसडीएम थराली ने बताया कि तहसील थराली से डीडीआरएफ टीम को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।
वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने 108 एम्बुलेंस को मौके पर भेजकर घायलों को चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
राहत और बचाव कार्य जारी है। अधिकारियों ने आम जनता से आग्रह किया है कि वे घटनास्थल के पास न जाएँ, ताकि बचाव कार्य सुचारू रूप से किया जा सके।










