Uttarakhand News, 22 February 2023: एआईसीसी (AICC) की लिस्ट को लेकर कांग्रेस में नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने जहां प्रीतम सिंह के समय छूटे नामों का उल्लेख किया तो प्रीतम सिंह ने प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पर और भी तीखा हमला बोलते हुए कहा, दिल्ली से उत्तराखंड इकाई संचालित नहीं होगी।

एआईसीसी लिस्ट उठे बवाल पर मीडिया से बातचीत में माहरा ने कहा कि प्रीतम सिंह अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्हें सारी मजबूरियों का पता होगा। उन्होंने प्रीतम के समय जारी हुई लिस्ट से तुलना करते हुए कहा कि तब निर्वाचित श्रेणी में ही 41 सदस्य थे, अब 28 रह गए, पदेन सदस्य चार की जगह दो रहे।

मनोनीत श्रेणी में 18 की जगह 13 नाम आए। माहरा ने कहा कि तिलकराज बेहड़ से वार्ता के बाद ही उनका नाम नहीं भेजा गया। माहरा ने कहा कि आरोप लगाने वालों को बताना चाहिए कि उनके वक्त उस वक्त सांसद प्रदीप टम्टा के अलावा मनोज तिवारी, हेमेश खर्कवाल एवं प्रो. जीतराम के नाम लिस्ट में क्यूं नहीं थे?

करन माहरा ने कहा, हजारों कार्यकर्ता रोज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में प्रीतम का बयान दुख देने वाला है। गुरदीप सिंह सप्पल को लेकर स्पष्ट किया कि वो बीते नौ साल से पार्टी की सेवा कर रहे हैं, उनका घर दून में है तो उन्हें सदस्य बनना था। उन्होंने राजकुमार, विजयपाल सजवाण को लेकर कहा कि उन्हें प्रदेश इकाई में रखा जाएगा।

विवाद को थामने के लिए प्रीतम और माहरा की चर्चा
कांग्रेस में विवाद थामने के लिए माहरा ने पहल की। मंगलवार को युवा कांग्रेस की रैली से पहले दोनों नेता कांग्रेस भवन में मंच पर साथ दिखे। आपस में बात करते दिखे। माहरा ने प्रीतम से बेवजह बयानबाजी से नुकसान की चर्चा की।

प्रीतम सिंह का प्रभारी पर तीखा हमला
एआईसीसी लिस्ट को लेकर प्रीतम सिंह ने लगातार दूसरे दिन प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पर हमला बोला। प्रीतम बोले, प्रभारी दिल्ली से उत्तराखंड चलाने की कोशिश कर रहे हैं। मंगलवार को मीडिया से वार्ता में प्रीतम ने कहा कि प्रभारी विधानसभा चुनाव के बाद से प्रदेश से गायब चल रहे हैं।

किसी भी व्यक्ति को प्रभारी इसलिए बनाया जाता है कि वो प्रदेश में सभी नेताओं में समन्वय बनाएं। लेकिन, वो पहली बार ऐसा प्रभारी देख रहे, जो खुद पार्टी बन रहे हैं। प्रीतम ने उत्तरकाशी-चम्पावत को लिस्ट में जगह नहीं मिलने पर फिर सवाल उठाए हैं। इधर, उनके समय घोषित एआईसीसी सदस्यों की लिस्ट वायरल होने पर प्रीतम ने कहा, इस समय पिछले कार्यकाल की नहीं, बल्कि वर्तमान कार्यकाल की बात हो रही है, तब तो किसी ने आपत्ति नहीं जताई थी। हालांकि उन्होने माहरा के बयान पर टिप्पणी नहीं की।

पूर्व विधायक राजकुमार भी नाराज
विजयपाल सजवाण ने लिस्ट में नाम न होने पर कहा, पार्टी में कुछ लोग बगैर सलाह मर्जी कर रहे हैं। वो रायपुर अधिवेशन में यह बात रखेंगे। पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि वो 2016 में विभाजन के समय पार्टी का साथ दिया, पर पार्टी ने मान नहीं रखा।

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning