अल्मोड़ा: पुलिस ने दो साल की मशक्कत के बाद कोऑपरेटिव सोसाइटी खोलकर 118 लोगों से करीब छप्पन लाख रुपये ठगने के आरोपी प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर पच्चीस हजार का इनाम भी घोषित था। इस जालसाजी के मामले में सोसाइटी के एमडी, उसकी पत्नी सहित चार आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुके है।

पुलिस जानकारी के अनुसार वर्ष 2020 में अल्मोड़ा में ऑपरेटिव सोसाइटी खोली गई। इससे जुड़े लोगों ने दो से तीन गुना ब्याज देने का प्रलोभन देकर 472 लोगों से नब्बे लाख रुपये जमा करवाए। इनमें से अधिकतर 354 लोगों को सोसाइटी ने चौंतीस लाख रुपये का भुगतान किया, लेकिन एक दिन अचानक 118 लोगों के छप्पन लाख रुपये लेकर आरोपी फरार हो गए। इस पर सोमेश्वर क्षेत्र के जैंचोली निवासी भूपेंद्र सिंह नेगी ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराइ।
इस आधार पर पुलिस द्वारा हापुड़ यूपी निवासी सोसाइटी के एमडी प्रदीप कुमार अस्थाना, उसकी पत्नी प्रार्थना अस्थाना, प्रबंधक राजेश कुमार, जयपाल सिंह पालनी, दीपक राम के खिलाफ तहरीर दी और इसी बीच चंपावत में भी केस दर्ज होने पर पुलिस ने तत्काल मामले के चार आरोपियों प्रदीप, प्रार्थना, जयपाल, दीपक को गिरफ्तार किया इसी बीच मुख्य आरोपी प्रबंधक राजेश फरार हो गया। तब से अल्मोड़ा पुलिस राजेश की खोजबीन में जुटी थी, और अब जाकर सोमवार को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया। एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने कहा कि न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेजा गया है। बाद में रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जाएगी।

वर्ष 2019-20 में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद चंपावत के तत्कालीन एसपी लोकेश्वर सिंह इस मामले के नोडल बनाए गए थे। उनकी पिथौरागढ़ में तैनाती के बावजूद एसपी लोकेश्वर ने सोसाइटी के लेन-देन की जांच जारी रखी। तब उन्होंने इस जाँच में पाया कि अल्मोड़ा समेत बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ के करीब दो हजार लोगों को सोसाइटी से अपने झांसे में लेकर उनसे करीब पंद्रह करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। इसी बीच वर्ष 2019-20 में इस सोसाइटी ने कुमाऊं के हर जिले में अपनी शाखा खोलकर लोगों को अपने झांसे में लेना शुरू कर दिया और उनसे मोटी रकम हड़प ली। एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के मुताबिक उनके चंपावत में रहते उन्हें मामले का नोडल बनाया गया था। तब तक चंपावत पुलिस सोसाइटी के एमडी, उसकी पत्नी सहित चार आरोपियों को पकड़ने में सफल हुई थी।

इस धोकाधड़ी की अधिक जानकारी देते हुए अल्मोड़ा के एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने बताया कि इस मामले में कोऑपरेटिव सोसाइटी के खिलाफ अल्मोड़ा के चौखुटिया और पिथौरागढ़ के बेड़ीनाग थाने में भी कई केस दर्ज हुए है। बेड़ीनाग पुलिस से भी मामले में संपर्क किया जाएगा। और जल्द वहां के पीड़ित लोगों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे। और वही उन्होंने जानकारी दी कि आरोपी राजेश गाजियाबाद में टिफिन की आपूर्ति का काम कर रहा था। वह लगातार पुलिस को चकमा देकर ठिकाने बदल बदल कर रह रहा था।

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning