Uttarakhand News 24 April 2025: Haridwar News : गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे चंपावत के एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक होटल अलकनंदा के बाहर टहल रहा था। उसी दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, हेमचंद्र उप्रेती निवासी गांव राकड़ी फुलारा, चम्पावत के निवासी थे। प्रातः करीब 5:30 बजे हेमचंद्र अलकनंदा होटल के पास मुख्य मार्ग पर टहल रहे थे। तभी एक अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार और लापरवाही से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई।