Uttarakhand News 10 July 2025: गोपेश्वर। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की बोर्ड बैठक अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी की अध्यक्षता में समिति के देहरादून केनाल रोड कार्यालय में हुई। जिसमें बीकेटीसी ने इस वित्तीय वर्ष के लिए 127 करोड़ के बजट का अनुमोदन किया। वित्त अधिकारी मनीष कुमार उप्रेती ने मंदिर समिति बोर्ड के समक्ष बजट रखा।

बैठक में चर्चा के बाद मंदिर समिति के वर्ष 2025-26 के बजट का अनुमोदन किया गया। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि बदरीनाथ धाम तथा केदारनाथ धाम हेतु 127 करोड़ 9,99,070 रुपये का बजट प्रावधान किया गया है।

बदरीनाथ धाम के लिए 64 करोड़ 22 लाख 27070 रुपये का बजट प्रावधान किया गया है। इसे प्रस्तावित आय माना गया है। केदारनाथ धाम के लिए 62 करोड़ 87 लाख 70 हजार रुपये का बजट प्रावधान किया है। यह बजट में प्रस्तावित आय है। आय के सापेक्ष केदारनाथ धाम के लिए 40 करोड़ 93 लाख 37 हजार रुपये व्यय दिखाया गया है।

बदरीनाथ धाम के लिए प्रस्तावित आय के सापेक्ष 56 करोड़ 46 लाख 83,320 रुपये व्यय दिखाया गया है। बताया कि बदरीनाथ तथा केदारनाथ धाम में बीते दिनों तक 24,78,963 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किए हैं। जिनमें से बदरीनाथ धाम में 12,37,628 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं।

केदारनाथ धाम में 13,41,335 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किए हैं। बदरीनाथ धाम हेतु अभी तक 14,32,983 पजीकरण हुए हैं तथा केदारनाथ धाम हेतु 15,49,930 तीर्थ यात्रियों ने पंजीकरण करवाया है। बैठक में सभी पदाधिकारियों, दोनों उपाध्यक्षों सहित सभी सदस्यगणों ने चर्चा में प्रतिभाग किया।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने अवगत कराया कि बैठक की समाप्ति से पहले केदारनाथ हैली दुर्घटना में दिवंगत हुए मंदिर समिति कर्मचारी विक्रम रावत सहित यात्राकाल के दौरान दुर्घटनाओं में दिवंगत हुए तीर्थयात्रियों के प्रति शोक संवेदना स्वरूप दो मिनट का मौन रखा गया।

बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने नवगठित बीकेटीसी की पहली बैठक में सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का स्वागत किया।

बैठक में उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, उपाध्यक्ष विजय कप्रवाण, सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, महेंद्र शर्मा, धीरज पंचभैया, देवी प्रसाद देवली, राजपाल जड़धारी, प्रह्लाद पुष्पवान, डा. विनीत पोस्ती, राजेंद्र प्रसाद डिमरी, नीलम पुरी, दिनेश डोभाल सहित प्रभारी अधिकारी बदरीनाथ विपिन तिवारी, विधि अधिकारी एसएस बर्त्वाल, निजी सचिव प्रमोद नौटियाल, अतुल डिमरी, विश्वनाथ, संजय भट्ट आदि मौजूद थे।