Uttarakhand News 07 Dec 2024: हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र में हुई हत्या का पुलिस और सीआईयू की टीम ने खुलासा कर दिया है। दोस्तों ने दिल्ली से हरिद्वार में तांत्रिक से मिलने और घूमने के बहाने लाकर अभय शर्मा की गला घोंटकर हत्या करने के बाद पत्थरों से चेहरे को कुचल दिया था। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा हत्थे नहीं चढ़ पाया है।

शुक्रवार को मायापुर स्थित एसपी सिटी कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पत्रकार वार्ता कर हत्याकांड का खुलासा किया। एसएसपी ने बताया कि 24 नवंबर को श्यामपुर क्षेत्र में रवासन नदी किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला था।

गला घोंटकर हत्या करने के बाद उसका चेहरा कुचला था। तमाम प्रयासों के बाद भी मृतक के शिनाख्त नहीं हो पाई थी। इसके बाद से अलग-अलग टीमें यूपी के विभिन्न जिलों में पहचान कराने के लिए भेजी गई थी।

करीब 10 दिन बाद मृतक की पहचान अभय शर्मा उर्फ हनी (37) पुत्र सुखनंदन शर्मा निवासी सुदर्शन पार्क मोती नगर, रमेश नगर पश्चिमी दिल्ली के रूप में हुई। उसकी मां वीना शर्मा निवासी गाजियाबाद ने शिनाख्त के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।

एसपी सिटी पंकज गैरोला को जिम्मेदारी सौंपते हुए श्यामपुर पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीमें गठित कर खुलासे के निर्देश दिए। टीम ने 10 हजार से ज्यादा मोबाइल नंबरों की पड़ताल की और आसपास खनन चुगान का काम करने वाले एक हजार मजदूरों का सत्यापन किया।