Uttarakhand News 17 Aug 2024: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शनिवार को राज्य सचिवालय में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक होगी। बैठक सुबह 11.30 बजे से होगी। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अनुपूरक बजट का प्रस्ताव लाया जा सकता है।

सरकार गैरसैंण विस सत्र में अनुपूरक बजट को पारित कराना चाहती है। इसके अलावा बैठक में विस के पटल पर रखी जाने वाले प्रत्यावेदन और सेवा नियमावली में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। आयुर्वेद पाठ्यक्रमों में आयुसीमा में छूट देने के प्रस्ताव पर भी चर्चा हो सकती है।