Uttarakhand News 05 April 2025: हरिद्वार। Chardham Yatra 2025: चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। चारधाम यात्रा तैयारी की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कहा कि चारधाम यात्रा को सरल, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए पंजीकरण, ट्रैफिक नियंत्रण, आपदा प्रबंधन, सफाई और ठहरने की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

आनलाइन ठगी रोकने के लिए प्रशासन सख्त
सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम स्थापित करने, प्रमुख पड़ावों पर सीसीटीवी निगरानी बढ़ाने और भोजन व ठहरने की दरों को पारदर्शी बनाने के निर्देश भी दिए गए। आनलाइन ठगी रोकने के लिए प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।

शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने चारधाम यात्रा तैयारियों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को संपूर्ण व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के कड़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि चारधाम यात्रा की तैयारियों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी विभाग समय यात्रा तैयारी के कार्य पूरा करें।

उन्होंने सभी क्षेत्रों की अलग-अलग व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए। ऋषिकुल मैदान, नारसन, चमगादड़ टापू ओर बैरागी कैंप में साइन बोर्ड लगाने के लिए भी कहा गया है। बैठक में मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुशील नौटियाल, एसपी जितेंद्र मेहरा, एडीएम दीपेंद्र सिंह नेगी, सीएमओ आरके सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान सहित सभी महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

ऋषिकुल मैदान में बनेगा मुख्य पंजीकरण केंद्र
जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने निर्देश दिया कि ऋषिकुल मैदान में मुख्य पंजीकरण केंद्र स्थापित होगा। जिसमें 14 काउंटर होंगे। पंजीकरण केंद्र में 25-25 कार्मिकों की तैनाती की जाएगी। इसलिए जरूरत पड़ने पर तीन शिफ्टों में पंजीकरण की सुविधा दी जाए। उन्होंने पेयजल, विद्युत, सफाई और मोबाइल टायलेट की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही, नारसन, चमगादड़ टापू और बैरागी कैंप में भी साइन बोर्ड और सूचना पट्टिकाएं लगाने के निर्देश दिए।

नोडल अधिकारी नियुक्त
चारधाम यात्रा के सुचारू संचालन और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम स्थापित करने का निर्णय लिया गया। जनपद हरिद्वार में यह व्यवस्था पहली बार होगी। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत को इसका नोडल अधिकारी नियुक्त किया। उन्होंने सभी पार्किंग स्थलों और प्रमुख केंद्रों पर चारधाम यात्रा और आपदा कंट्रोल रूम के नंबर सार्वजनिक करने के निर्देश दिए।

चेक प्वाइंट पर रहेगी खास निगरानी
चारधाम यात्रा की बैठक में एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने यात्रा मार्ग, चेक प्वाइंट और होल्डिंग प्वाइंट को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही, आनलाइन ठगी के मामलों को रोकने के लिए विशेष निगरानी रखी जाएगी और ठगी करने वालों पर तुरंत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट में रेट लिस्ट होगी चस्पा
चारधाम यात्रा मार्ग पर होटलों, ढाबों और रेस्टोरेंट में यात्रियों से अधिक वसूली न हो, इसके लिए रेट लिस्ट चस्पा करने के आदेश दिए गए। जिलाधिकारी ने फूड सेफ्टी टीम को समय-समय पर छापेमारी करने के निर्देश दिए हैं। प्रमुख धर्मशालाओं में रुकने की क्षमता और दूरभाष नंबर पार्किंग स्थलों और ऋषिकुल मैदान में सार्वजनिक किए जाएंगे।