Uttarakhand News 20 May 2025: Dehradun: लक्ष्मण चौक पुलिस चौकी क्षेत्र के छबील बाग में सोमवार देर रात बवाल हो गया। पथराव की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। खबर लिखे जाने तक पुलिसबल घटनास्थल पर ही डटा रहा।
जानकारी के मुताबिक बच्चों के झगड़े के बाद हुए विवाद में बड़े भी शामिल हो गए। विवाद बढ़ा तो कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। जिस व्यक्ति के घर पर पथराव हुआ उनके परिवार के सदस्यों ने किसी तरह छिपकर जान बचाई। आरोप है कि पथराव में एक व्यक्ति के दरवाजे, खिड़कियों के कांच और कुछ सामान टूट गया। सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया।