Uttarakhand News 23 May 2025: गोपेश्वर । नंदानगर थाना क्षेत्र के एक गांव में ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां गोबर के ढेर से एक भ्रूण बरामद हुआ है। पुलिस ने मामले में एक विधवा को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि ग्राम पहरी ने सूचना दी कि गांव में गोशाला के पास गोबर के ढेर में नवजात भ्रूण को छिपाया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाशी ली तो एक नवजात भ्रूण बरामद हुआ। आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर गांव की एक विधवा महिला को हिरासत में लिया गया।
गांव की महिलाओं ने पुलिस को बताया कि संबंधित महिला का कई दिनों से पेट बाहर था, लेकिन अचानक बीते दिनों से महिला का पेट सामान्य हो गया। पुलिस के अनुसार पूछताछ में महिला ने अपराध स्वीकार किया है। महिला के तीन बच्चे हैं तथा पति की करंट से लगने से 10 वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है।
पुलिस ने गर्भपात कराने, भ्रूण नष्ट करना, शव को छिपाने व नष्ट करने के आरोप में महिला को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि महिला से नवजात के पिता को लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का यह भी कहना है कि गांव की महिला मंगल दल के सहयोग से ही गोबर के ढेर से नवजात का शव मिला।