Uttarakhand News 22 Jan 2026: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा, प्रयागराज में ज्योतिर्मठ पीठ के शंकराचार्य का अपमान धार्मिक परंपराओं पर प्रहार है। इसके विरोध में प्रदेशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता 24 व 25 जनवरी को मंदिरों में मौन उपवास करेंगे।
गोदियाल ने कहा, शंकराचार्य के साथ दुर्व्यवहार की कांग्रेस पार्टी कड़ी निंदा करती है। संत समाज हमेशा से देश को दिशा देने का कार्य करता आया है और उनके प्रति सम्मान रखना प्रत्येक सरकार और समाज की जिम्मेदारी है। भाजपा सरकारों की प्रशासनिक असंवेदनशीलता और अहंकार का परिणाम है कि देश में सनातन धर्म के सर्वोच्च पद पर बैठे पूज्य संतों को भी अपमानित होना पड़ रहा है।
प्रदेश कांग्रेस के निवर्तमान मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने कहा, जगतगुरू शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के साथ किए गए दुर्व्यवहार के विरोध में 24 व 25 जनवरी को सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता दो घंटे का मौन उपवास कर विरोध दर्ज करेंगे।










