Uttarakhand News 01 May 2025: रुड़की। Uttarakhand Crime: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के तांशीपुर गांव एक युवक ने अपनी मां पर जान लेने की नीयत से तलवार से हमला कर दिया। जिसमें मां गंभीर रूप से घायल हो गई। मां बेटे के प्र्रेम विवाह से नाराज थी। इसके बाद युवक गांव से शोर मचाते हुए भाग निकला।
महिला को ग्रामीणों ने पहले तो रुड़की सिविल अस्पताल में पहुंचाया, यहां से महिला को प्राथमिक उपचार के बाद एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया है। पुलिस ने तलवार को कब्जे में लेकर युवक की तलाश शुरु कर दी है।
तांशीपुर गांव निवासी सजीवन मजदूरी करता है। उसने पड़ोस के गांव हथियाथल निवासी लड़की से शादी कर ली थी। करीब चार माह पहले शादी हुई थी। मां संतलेश इस शादी के खिलाफ थी।
बेटे को सुनाई खरी-खोटी
बुधवार की सुबह वह अपनी पत्नी को लेकर तांशीपुर गांव में आ गया। यहां पर मौजूद उसकी मां ने इसका विरोध किया और बेटे को खरी-खोटी सुनाई। इस पर युवक पत्नी को मायके छोड़ने चला गया और शाम के समय वापस गांव में आ गया। इस दौरान मां घर पर अकेली थी, पिता एवं भाई मजदूरी के लिए गए हुए थे।
युवक ने तलवार से मां की गर्दन पर वार करने की कोशिश की लेकिन तलवार जबड़े पर जा लगी। इसके बाद मां लहूलुहान होकर नीचे गिर गई। युवक मेंने मां को मार दिया का शोर मचाते हुए घर से भाग निकला। इसके बाद भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने घायल को अस्पताल भेज दिया।
साथ ही पुलिस को इसकी सूचना दी। तब तक पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर पड़ी तलवार को कब्जे में ले लिया। महिला को प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल से एम्स ऋषिकेश भेज दिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है। परिजनों से तहरीर मांगी गई है।