Uttarakhand News 01 Jan 2026: नए साल के पहले दिन बृहस्पतिवार को कैंची धाम में श्रद्धालुओं ने बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। कैंची धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने भीमताल, भवाली और गरमपानी क्षेत्र से श्रद्धालुओं को शटल सेवा के माध्यम से कैंची धाम भेजा। श्रद्धालु बाबा के जयकारों के साथ लंबी कतार में खड़े होकर बारी बारी से बाबा के दर्शन करते रहे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस कर्मी तैनात रहे।

श्रद्धालुओं की आवाजाही से स्थानीय लोगों को कारोबार भी अच्छा रहा। श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते जाम की समस्या भी बनी रही। मंदिर समिति के प्रबंधक प्रदीप साह भय्यू ने बताया कि साल के पहले दिन मंदिर में बाबा के प्रति आस्था रखने वाले श्रद्धालु अधिक संख्या में पहुंचे। उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से उचित व्यवस्था की गई है। इधर घोड़ाखाल गोल्ज्यू मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने बृहस्पतिवार को मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की।