Uttarakhand News 06 November 2025: मुख्यमंत्री धामी ने महिला क्रिकेट विश्व कप स्टार स्नेह राणा को फोन कर बधाई दी। इसके साथ ही 50 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि की घोषणा भी की।

सीएम धामी ने भारतीय क्रिकेट टीम में उनके चयन पर उन्हें बधाई दी और विश्व कप टूर्नामेंट में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और भारत की जीत के लिए शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने कहा, स्नेह राणा ने अपनी कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और प्रतिभा से विश्व मंच पर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। उनकी सफलता हमारे युवाओं, विशेषकर युवा लड़कियों के लिए प्रेरणा है। राज्य सरकार खिलाड़ियों को सर्वोत्तम समर्थन और प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।