Uttarakhand News 3 september 2025: धामी सरकार ने सार्वजनिक निकायों, उपक्रमों में पांचवें और छठे केंद्रीय वेतनमान के तहत सेवाएं दे रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पांचवें वेतनमान के तहत सार्वजनिक निकाय, उपक्रमों के कर्मचारियों के लिए एक जनवरी से महंगाई भत्ते की मौजूदा दर 455 प्रतिशत से बढ़ाकर 466 प्रतिशत करने, छठे वेतनमान के तहत एक जनवरी से महंगाई भत्ता 246 प्रतिशत से बढ़ाकर 252 प्रतिशत करने का अनुमोदन दिया है।

दूसरी ओर, सीएम धामी ने निर्माणाधीन जिला कारागार पिथौरागढ़ में अतिरिक्त आवासीय भवनों के निर्माण के लिए 417.72 लाख, उपकारागार रुड़की में नवीन अतिरिक्त आवासीय भवनों के निर्माण के लिए 251.49 लाख, धारचूला विस में रालम के तहत किलातम में चैकडैम निर्माण के लिए 95.49 लाख, चंपावत विस क्षेत्र में हनुमान मंदिर मेला स्थल लधौली ऐडी मेला स्थल, कालूखाण व फुटलिंग कालूखाण के सौंदर्यीकरण के लिए 81.50 लाख रुपये की स्वीकृति दी है।