Uttarakhand News 12 Feb 2025: काशीपुर। उधमसिंहनगर ज़िले के काशीपुर में विवाद के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद से वह फरार हो गया। वहीं, उनके बेटे ने पुलिस को हत्या की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

बुधवार देर शाम कटोराताल चौकी से लगभग दो सौ मीटर दूर एक घर में झगड़े के चलते आरोपित पति भगवान दास 47 वर्ष ने अपनी पत्नी सुनीता 32 वर्ष की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। दंपत्ति के 18 वर्षीय बेटे सनी ने भागकर कटोतराताल चौकी में पुलिस को इसकी सूचना दी तो पुलिस भी दौड़ कर मौके पर पहुंची। हालांक‍ि, तब तक आरोपित पति मौके से फरार हो गया।

आरोपी पत‍ि की तलाश में जुटी पुल‍िस
पुलिस ने महिला का गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल भेजा, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया। वहीं, कटोराताल चौकी इंचार्ज विपुल जोशी टीम के साथ आरोपित पति की तलाश में जुटे रहे।

सूचना पर सीओ दीपक सिंह की मौके पर पहुंचे और मृतक के बेटे सनी से जानकारी जुटा रहे हैं। सीओ दीपक सिंह ने बताया कि आरोपित की तलाश में टीम जुटी है। बेटे ने ही चौकी पहुंचकर पुलिस को घटना की सूचना दी थी। शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है।