Uttarakhand News 29 Nov 2025: Dehradun News: जौलीग्रांट में हाथी के हमले में मृत छठवीं कक्षा के छात्र की आज गमगीन माहौल में अंत्येष्टि की गई। बेटे के शव को देख परिवार में चीत्कार मच गई।

बृहस्पतिवार की शाम कालू सिद्ध मंदिर के पीछे वन मार्ग पर हाथी ने छठवीं के छात्र कुनाल को पटक कर मार डाला था। शुक्रवार को छात्र का शव उनके निवास स्थान कोठारी मोहल्ला जौलीग्रांट लाया गया। शव घर पहुंचते ही परिजनों और पूरे गांव में कोहराम मच गया। माता-पिता परिजन और रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल था। गमगीन माहौल के बीच छठवीं के छात्र कुनाल की जौलीग्रांट में अंत्येष्टि की गई।

खाई खोदकर वनमार्ग को बंद किया
कालूवाला में शुक्रवार सुबह वन मार्ग पर गश्त के दौरान एक वनकर्मी का हाथी ने पीछा किया। किसी तरह वनकर्मी ने भागकर जान बचाई। उधर विधायक के कहने के बाद थानो रेंज अधिकारियों ने कालूसिद्ध-धन्याड़ी वन मार्ग के दोनों तरफ खाई खोदकर मार्ग को बंद कर दिया गया है। डीएफओ नीरज शर्मा और रेंजर एनएल डोभाल ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया।

अस्पताल से लेकर अंत्येटि तक वन विभाग रहा साथ
हाथी द्वारा छात्र की जान लेने के बाद थानो रेंजर एनएल डोभाल जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचे। जिसके बाद छात्र के परिजनों को राहत राशि का चेक दिया गया। शुक्रवार सुबह पंचनामे से लेकर देहरादून में पीएम की कार्रवाई तक रेंजर अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। अंत्येष्टि का पूरा इंतजाम भी रेंजर द्वारा ही किया गया। जूनियर हाईस्कूल कोठारी मोहल्ले के प्रधानाचार्य अनिरूद्ध सोलंकी, सभासद राजेश भट्ट, अर्जुन रावत, गुड्डू चौहान, बालम सिंह, तेजवीर रावत, राकेश डोभाल आदि मौजूद रहे।