Uttarakhand News 18 Dec 2024: (देहरादून)। मंगलौर क्षेत्र में 10 दिसंबर को हुई विजिलेंस की कार्रवाई के विरोध में बुधवार को भाकियू टिकैत गुट ने मंगलाैर बिजलीघर का घेराव किया। किसानों ने जमकर नारेबाजी करते हुए बिजली ऊर्जा निगम पर मनमानी करने का आरोप लगाया।
किसानों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों को बीच में बैठा लिया और मांग उठाई कि जब तक उनकी बात नहीं सुनी जाती है, तब तक किसी भी अधिकारी को नहीं जाने दिया जाएगा। इस पर अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द शिविर लगाकर किसानों की समस्याओं का हल किया जाएगा।
10 दिसंबर को विजिलेंस टीम ने दर्ज कराया था मुकदमा
बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, भाकियू टिकैत गुट के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए बिजलीघर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। किसानों ने आरोप लगाया कि 10 दिसंबर को विजिलेंस टीम एवं ऊर्जा निगम ने यहां पर जबरदस्त तांडव मचाया है। लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
काफी देर तक किसानों ने किया हंगामा
पीएसी ने ग्रामीणों और महिलाओं पर लाठियां बरसाई हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को बदनाम करने के लिए लगातार इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। किसानों को प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है। किसान की हालत खराब है। किसानों को मुफ्त में बिजली दी जाए। काफी देर तक हंगामा होता रहा।
किसानों ने कहा, आंदोलन जारी रहेगा
इसी बीच अधिशासी अभियंता रुड़की अनिल कुमार मिश्रा, प्रभारी ईई गुलशन बुलानी, अनुभव सैनी आदि अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। किसानों ने सभी को बीच में बैठा लिया और एलान किया कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। काफी देर तक नारेबाजी चलती रही।
किसानों ने मुकदमों को वापस लेने की मांग की
किसानों ने मांग उठाई कि जिनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं, उनको तत्काल वापस लिया जाए। इस पर अधिशासी अभियंता ने आश्वासन दिया कि जल्द ही मंगलौर में शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं को हल किया जाएगा। इस मौके पर भाकियू के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी, जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री, सुक्रमपाल, रामपाल सिंह, संजीव कुमार, तेजपाल सिंह, विरेन्द्र, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।