Uttarakhand News 25 September 2024: Uttarakhand News: पिथौरागढ़ जिले से लगे नेपाल के बैतड़ी जिले में बुधवार को एक 14 वर्षीय किशोरी ने जुड़वा बच्चाें को जन्म दिया। इतनी कम उम्र में जुड़वा बच्चों के जन्म को बैतड़ी के चिकित्सक दुर्लभ बता रहे हैं।

नेपाल में लड़के और लड़कियों के विवाह की उम्र 20 वर्ष निर्धारित है। पिछले वर्ष बैतड़ी जिले के पाटन की किशोरी ने प्रेम विवाह कर लिया था। दो रोज पूर्व उसे प्रसव पीड़ा हुई, जिस पर उसे अस्पताल लाया गया, अस्पताल के सूचना अधिकारी विपिन लेखक ने बताया कि अस्पताल में बालिका का सामान्य प्रसव हुआ और उसने दो बच्चों को जन्म दिया।