Uttarakhand News 17 Jan 2025: Murder in Haridwar: सिडकुल क्षेत्र में दोस्त की प्रेमिका पर डोरे डालकर उसका ब्रेकअप कराने और खुद उससे प्रेम-संबंध जोड़ना एक युवक की जान पर भारी पड़ा। दोस्त ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर शराब पिलाने के बहाने चाकू से गला काटकर उसकी हत्या कर दी। मृतक और हत्यारोपित मूलरूप से मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के निवासी हैं।

पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का पर्दाफाश कर लिया। उनकी निशानदेही पर झाड़ियों से युवक का शव भी बरामद कर लिया गया। 24 घंटे के भीतर हत्याकांड का पर्दाफाश करने पर एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी को शाबाशी दी है।

पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर पड़ताल की शुरू
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि 15 जनवरी को बिजेंद्र पाल निवासी काकड़ा थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर हाल निवासी रामनगर कालोनी रावली महदूद ने सूचना दी थी कि उसका छोटा भाई विनीत सब्जी लेने बाजार गया था, वापस लौटकर नहीं आया।

पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर पड़ताल शुरू कि तो विनीत के अपने दोस्तों के साथ बाइक पर जाने की जानकारी मिली। उसका मोबाइल फोन नंबर भी स्विच आफ था। पुलिस ने उसके दोस्त अंकुश निवासी बिरालसी थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर हाल निवासी सुभाष एनक्लेव को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया।
आरोपित ने कुबूल किया कि कुछ समय पहले अपनी प्रेमिका से बातचीत करने के लिए विनीत का मोबाइल फोन लिया था, उसके बाद विनीत ने उसकी प्रेमिका से बातचीत करनी शुरू कर दी। विनीत से प्रेम संबंध शुरू होने के बाद प्रेमिका ने उससे नाता तोड़ दिया।

इस तरह दिया घटना को अंजाम
बताया कि विनीत ने इस मामले को लेकर उसका मजाक भी उड़ाया था। इसलिए उसने अपने दोस्त सचिन निवासी सुभाष एनक्लेव और जानी उर्फ अनंत निवासी पुरबालियान थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर के साथ मिलकर विनीत की हत्या की योजना बनाई। योजनाबद्ध ढंग से विनीत को शराब पिलाने के बहाने वह डैंसो चौक से कुछ दूरी पर एक सुनसान स्थान पर ले गए।

शराब पिलाने के बाद शौच करने के नाम पर थोड़ा आगे ले गए और झाड़ियों में चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। सिम तोड़ने के बाद उसका मोबाइल फोन गंगनहर में फेंक दिया। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि आरोपितों की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया गया है।

हत्या में इस्तेमाल बाइक, चाकू, विनीत के मोबाइल की बैट्री का टूटा टुकड़ा, कोल्ड ड्रिक्स की बोतल, खाने के सामान के खाली पैकेट, खाली शराब की बोतल और विनीत की चप्पल बरामद हुई है।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी, उपनिरीक्षक महिपाल सिंह सैनी, उपनिरीक्षक इंद्र सिंह, एसआइ अनिल बिष्ट, कांस्टेबल मनीष, गजेंद्र और अनिल कंडारी शामिल रहे।

मृतक और आरोपित आपस में रिश्तेदार
सीओ सदर शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि विनीत और तीनों आरोपित आपस में दूर के रिश्तेदार हैं। ये सभी सिडकुल की अलग-अलग कंपनियों में काम करते थे। रोजाना उनका मिलना-जुलना होता रहता था।

बताया कि कुछ समय पूर्व ही पहली प्रेमिका से ब्रेकअप होने के बाद विनीत का अंकुश की प्रेमिका से प्रेमप्रसंग शुरू हुआ था। प्रेमिका यहां रहती भी नहीं है। वह अंकुश के मूल गांव में रहती है। पुलिस टीम जल्द ही उसके बयान के लिए मुजफ्फरनगर के लिए रवाना होगी।