Uttarakhand News 08 Jan 2025: Haridwar Hockey Player Rape: नाबालिग हाकी खिलाड़ी से दुष्कर्म करने वाले कोच के मोबाइल ने उसके चाल-चलन को बखूबी बयान किया। सूत्र बताते हैं कि वह कई और महिला खिलाड़ियों से मोबाइल पर चैट करता था। हालांकि, अभी तक किसी अन्य खिलाड़ी ने कोई शिकायत नहीं दी है।
वहीं, घटना को लेकर अन्य खिलाड़ियों के अभिभावकों और खेल प्रेमियों में नाराजगी है। इंटरनेट मीडिया पर लोग आरोपित कोच को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। आरोपित कोच के पास साई का सर्टिफिकेट है। इसलिए हाकी की प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी उसे प्रशिक्षण की जिम्मेदारी दी जाती थी।
उत्तराखंड को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी पहली बार मिली है। इसलिए प्रदेश की एसोसिएशन ने भी सर्टिफिकेट और योग्यता देखते हुए राष्ट्रीय खेलों की तैयारी के लिए टीम को प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन आरोपित ने जाते-जाते घिनौना कृत्य कर कोच व खिलाड़ी के रिश्ते को दागदार कर दिया। शिकायत मिलते ही हरकत में आई पुलिस की एक टीम आनन-फानन में होटल पहुंची और आरोपित को हिरासत में ले लिया।
साथ ही, उसके कमरे की तलाशी ली और उन सभी सामान को कब्जे में ले लिया, जिससे आरोपित के खिलाफ केस मजबूत करने में मदद मिले। सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने जब आरोपित का मोबाइल खंगाला तो कई और महिला खिलाड़ियों से चैटिंग भी सामने आई। हालांकि, इस बारे में पुलिस ने आधिकारिक रूप से कोई बयान जारी नहीं किया है। मगर आरोपित का चाल, चरित्र और चेहरे को लेकर उसके मोबाइल ने ही खुलासा कर दिया।