Uttarakhand News 21 July 2025: Dehradun News: गैर बिरादरी के युवक से प्यार करने पर एक पिता ने अपनी 18 साल की बेटी को गंगनहर में धक्का देकर हत्या कर दी। कांवड़ियों ने ये सब देख आरोपी को पकड़कर बुरी तरह पीटा। पुलिस ने आरोपी को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी सिडकुल थाना क्षेत्र के ग्राम ढालूवाला का रहने वाला है। युवती की तलाश में गंगनहर में सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन उसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के ग्राम ढालूवाला निवासी प्रदीप धीमान की पुत्री प्राची गैर बिरादरी के एक युवक से प्रेम करती थी और उसी से शादी करना चाहती थी। युवती का पिता इससे खुश नहीं था। उसने अपनी पुत्री को कई बार समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी।

शनिवार देर शाम को आरोपी पिता बेटी को बाइक पर बैठाकर मंगलौर गंगनहर पुल पर पहुंचा। उसने बाइक को नहर किनारे खड़ा कर दिया और बेटी को गंगनहर में धक्का दे दिया। रास्ते से गुजर रहे कावड़ियों की नजर आरोपी पर पड़ गई। कांवड़ यात्रियों ने आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की जिसमें वह घायल हो गया।

कांवड़ियों ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही एसएसआई रफत अली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रात में ही गोताखोरों को मौके पर बुलाकर युवती की तलाश में गंगनहर में सर्च अभियान चलाया लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। रविवार को भी गंगनहर में सर्च अभियान चलाया गया।

कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि आरोपी प्रदीप धीमान को गिरफ्तार कर लिया गया है। वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली गई है। आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। युवती की तलाश को गंगनहर में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।