Uttarakhand News, 9 February 2023: Kotdwar| तुर्किए और सीरिया में आए भीषण भूकंप में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच कोटद्वार का युवक विजय कुमार भी तुर्किए में लापता है. विजय के लापता होने से उसके परिवार में सन्नाटा पसरा है. परिजन बेहाल हैं.

परिवार की सरकार से पता लगाने की मांग
विजय के परिजनों ने उसका पता लगाने के लिए स्थानीय प्रशासन के माध्यम से उत्तराखंड सरकार को घटना से अवगत कराया है. परिजनों ने उत्तराखंड सरकार से मांग की है कि तुर्किए की सरकार से संपर्क कर लापता विजय का पता लगाया जाए. उन्होंने जल्द से जल्द विजय का पता लगाने की मांग की है.

कंपनी के काम से दो माह के लिए गया था तुर्किए
बता दें कि कोटद्वार निवासी विजय पुत्र रमेश चंद्र 22 जनवरी को बैंगलोर से तुर्किए गया था. परिजनों के अनुसार, विजय वहां आए भयंकर भूकंप के दौरान अन्तालय शहर के होटल अवसर में रूका था. परिजनों का कहना है कि अब विजय से उनका सम्पर्क नहीं हो पा रहा है.

विजय के बड़े भाई अरुण ने बताया की तुर्किए में भूकम्प आने से पहले फोन पर वीडियो कॉलिंग के जरिए विजय से बात हुई थी. लेकिन, तब वहां पर सब सामान्य था. विजय बैंगलौर में कार्यरत कम्पनी के काम से दो माह के लिए तुर्किए देश गया था. छह फरवरी को लगभग 4 बजे भूकम्प आने के बाद से विजय से सम्पर्क नहीं हो पा रहा. विजय के बड़े भाई ने बताया मैं भी उक्त कम्पनी में कार्यरत हूं. कम्पनी के लोगों से जानकारी मिल रही है कि अंन्तालय शहर अवसर होटल भूकम्प जद में आने से धराशायी हो गया है.

एसडीएम ने दिया हर सम्भव सहयोग का आश्वासन
इस मामले में एसडीएम ने बताया कि जिलाधिकारी, पौड़ी के माध्यम से विदेश मंत्रालय से संपर्क कर विजय के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी. जैसे ही कुछ पता चलता है परिजनों को उसकी जानकारी दे दी जाएगी.

Warning
Warning
Warning
Warning
Warning
Warning
Warning
Warning