Uttarakhand News 04 Jan 2025: Almora: पीडब्ल्यूडी कॉलोनी तल्ला थपलिया अल्मोड़ा में बीती रात एक तेंदुआ घुस आया। तेंदुए ने कॉलोनी में दो कुत्तों का शिकार किया। तेंदुए के आबादी की ओर बढ़ती सक्रियता से कॉलोनी वासियों में भारी दहशत है। तेंदुए के कॉलोनी में घुसने और कुत्तों को उठाकर ले जाने की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कॉलोनी वासियों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने और तेंदुए को पकड़ने की मांग की है।