Uttarakhand News 13 June 2024: हल्द्वानी में बिजली विभाग ने बुधवार को बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया। विभाग ने करीब 67 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर उनके कनेक्शन काटे।

हल्द्वानी में बिजली विभाग ने बुधवार को बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया। विभाग ने करीब 67 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर उनके कनेक्शन काटे।

बुधवार सुबह छह बजे विभाग ने बिजली चोरी करने वालों को खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। इसके लिए अधिशासी अभियंता प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में तीन टीम का गठन किया गया। टीम में एसडीओ मनीष जोशी, एसडीओ नीरज पांडे और एई विजिलेंस अमित आर्य रहें। शहर के गांधी नगर, आजाद नगर और बनभूलपुरा के लाइन नंबर 8, 17 ,18 आदि क्षेत्रों में चेकिंग की गई।

टीम ने कटिया डाल कर बिजली चोरी, बिजली मीटर से छेड़छाड़ के मामले पकड़े। इस तरह विभाग ने कुल 67 मामले पकड़े। सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। इस दौरान अवर अभियंता नवीन पंत, मोहम्मद साकेब, सतेंद्र टप्पड़वाल, अरुण गिरी, समेत विभागीय लाइन स्टाफ और पुलिस बल मौजूद रहे।