Uttarakhand News 20 May 2025: ऋषिकेश क्षेत्र में क्षेत्रीय अधिकारियों की नाक के नीचे पांच से छह मंजिला तक अवैध निर्माण खड़े कर दिए। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने जब कड़ा रुख अपनाया तो बीते सप्ताह ही करीब दी दर्जन अवैध निर्माण चिह्नित कर दिए गए। जिस पर कड़ी कार्रवाई शुरू करते हुए सोमवार को 06 बहुमंजिला निर्माण सील कर दिए गए।
एमडीडीए उपाध्यक्ष ने ऋषिकेश क्षेत्र में अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने के लिए पांच सेक्टर बनाए थे। अवैध निर्माण की पुष्टि कर दिए जाने के बाद सुनीत पशुलोक विस्थापित क्षेत्र के निर्मल ब्लाक में सुमित मल्होत्रा के छह मंजिला, जबकि इसी क्षेत्र में करमवीर सिंह के पांच मंजिला भवन को सील किया गया।
इसी तरह पुरानी चुंगी के पास हर्षित पांडे, देहरादून रोड पर सुनील सैनी, मालवीय नगर में कृष्णा फर्नीचर और गुमानीवाला में विजय पालीवाल के अवैध रूप से बने भवन को सील किया गया।
एमडीडीए की इस कार्रवाई से ऋषिकेश क्षेत्र में अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप की स्थिति रही। उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि अवैध निर्माण पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बिना दबाव में आए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अवैध निर्माण के विरुद्ध यह अभियान जारी रहेगा। ऋषिकेश क्षेत्र में अवैध निर्माण की प्रवृत्ति को समाप्त किया जाएगा। नागरिकों से अपील है कि नक्शा पास कराकर ही निर्माण शुरू किया जाए। अब किसी भी दशा में नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
दून में तीन अवैध निर्माण सील
एमडीडीए ने देहरादून क्षेत्र में नियमित रूप से चलाए जा रहे अभियान के तहत तीन अवैध निर्माण सील कर दिए। एमडीडीए से प्राप्त जानकारी एक अनुसार शिव मंदिर के पास राजन, मेहूंवाला में साकिर और अशरफ के निर्माण को सील कर दिया गया।