Uttarakhand News 20 August 2025: ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा में चार दिवसीय मानसून सत्र दो दिन में ही पूरा कर दिया गया। इस दौरान दो दिन में 2 घंटे 40 मिनट ही सदन की कार्यवाही चली। विपक्ष के हंगामे के बीच ही सदन को अनिश्चचकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।
बता दें कि पहले दिन भी विपक्ष के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही आठ बार स्थगित करनी पड़ी थी। सिर्फ एक घंटा 45 मिनट ही सदन चला था।
5315 करोड़ का अनुपूरक बजट सदन में पास
बुधवार को भारी हंगामे के बीच सभी नौ विधेयक पारित हो गए। इसी के साथ सदन ने 5315 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट भी पास कर दिया गया। सत्र के दौरान विपक्षी हंगामे से सदन कई बार स्थगित हुआ, लेकिन कार्यवाही के बीच महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित किया गया।