Uttarakhand News 12 November 2025: राष्ट्रीय स्तर पर ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत व्यापार सुधार करने में उत्तराखंड को देश में टॉप अचीवर्स पुरस्कार मिला है। मंगलवार को नई दिल्ली में हुए उद्योग समागम में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से सचिव उद्योग विनय शंकर पांडेय व महानिदेशक उद्योग सौरभ गहरवार ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।
केंद्र सरकार की ओर से निवेश को सुगम बनाने के लिए 2015 से ईज ऑफ डूइंग बिजनेस कार्यक्रम शुरू किया गया। इसके तहत व्यापार सुधार में बेहतर कार्य करने पर उत्तराखंड को टॉप अचीवर्स पुरस्कार-2024 से सम्मानित किया गया है।
उत्तराखंड ने देश भर में व्यापार सुधार कार्य योजना में व्यवसाय प्रवेश, निर्माण परमिट सक्षमकर्ता, पर्यावरण पंजीकरण, निवेश सक्षमकर्ता एवं श्रम विनियमन सक्षमकर्ता में सुधार कर उत्तराखंड ने व्यवसाय सुगमता यात्रा में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 2015 में उत्तराखंड ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में 23वें स्थान पर था। 2023 में राज्य को अचीवर्स अवार्ड प्राप्त हुआ था। उद्योग सचिव विनय शंकर पांडे ने कहा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल मार्गदर्शन में पांच सुधार क्षेत्रों में शीर्ष उपलब्धि प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड को टॉप अचीवर्स पुरस्कार मिला है।
राज्य ने सिंगल विंडो के माध्यम से आवेदन जमा करने और ऑनलाइन भुगतान से लेकर रियल टाइम ट्रैकिंग, अंतिम मंजूरी, नवीनीकरण और प्रोत्साहन वितरण, विभिन्न विभागों का अनुमोदन किया जा रहा है। वर्तमान में 20 से अधिक विभागों में 200 से अधिक सेवाएं एकल खिड़की प्रणाली के माध्यम से ऑनलाइन प्रदान की जा रही हैं। निवेशकों की सुविधा के लिए उत्तराखंड सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ इन्वेस्टमेंट, स्टार्टअप एंड एंटरप्रेन्योरशिप की स्थापना की है।
हमारा लक्ष्य राज्य को औद्योगिक निवेश के लिए देश का अग्रणी गंतव्य बनाना है। टॉप अचीवर्स का सर्वाेच्च पुरस्कार मिलना सरकार की नीतिगत पारदर्शिता, उद्योग अनुकूल वातावरण और निवेशकों के विश्वास का प्रमाण है। औद्योगिक विकास प्रदेश की समृद्धि और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसरों का माध्यम बन रहा है। देश के शीर्ष राज्यों में स्थान पाना निवेशकों को उत्तराखंड की ओर आकर्षित करेगा और राज्य की आर्थिक ग्रोथ को नई गति देगा।







